Loading...
अभी-अभी:

अमेरिका का कहनाः हाफिज सईद पर चलाया जाए मुकदमा

image

Jan 19, 2018

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हाल ही में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कोई मामला नहीं होने संबंधी टिप्पणी की थी, जिस पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया देेते हुए कहा है कि पाकिस्तान को यह बता दिया गया है कि हाफिज सईद एक आतंकवादी है और उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने मंगलवार को सईद को ‘साहिब’ कहकर संबोधित किया था।इस पर अमेरिका नेे यह टिप्पणी की है। अब्बासी से जब यह पूछा गया कि सईद के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया, तो उन्होंने कहा था, ‘‘हाफिज सईद साहिब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है। जब कोई मामला दर्ज होगा, तभी कोई कार्रवाई की जा सकती है।’’ अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर ने कहा, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने के कारण उस पर प्रतिबंधों के लिए ‘यूएनएससी 1267, अलकायदा प्रतिबंध समिति’ की सूची में शामिल किया गया है।’’ **2008 के मुंबई हमलों में गई थी कई जानें...** उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तान सरकार के सामने पूरी स्पष्टता से अपनी बात और चिंताएं रख दी है, हमारा मानना है कि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, हम उसे एक आतंकवादी और एक विदेशी आतंकवादी संगठन का हिस्सा मानते हैं, और हमारा मानना है कि वह 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड था, इस हमले में अमेरिकियों समेत कई लोग मारे गए थे, इसलिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।