Loading...
अभी-अभी:

जीएसटी और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में ट्रासंपोर्टरों की हड़ताल

image

Oct 9, 2017

जीएसटी, डीजल की बढ़ी कीमतों और सड़क पर भ्रष्टाचार को लेकर ट्रक परिचालकों की दो दिन की हड़ताल शुरू हो गई है। हड़ताल रविवार रात 12 बजे से शुरू हुई।  ट्रक परिचालकों ने धमकी दी है कि अगर दो दिन की इस हड़ताल के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो दिवाली के आस-पास अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो सकती है। 

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के अध्यक्ष एस के मित्तल ने कहा, "ट्रांसपोटरों ने सरकारी अधिकारियों के उदासीन रुख, जीएसटी, डीजल कीमतों और भ्रष्टाचार को देखते हुए 9 और 10 अक्टूबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है।" ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के उत्तरी भारत के उपाध्याक्ष हरीश सब्बरवाल के मुताबिक , 48 घंटे तक देश में 93 लाख ट्रकों का चक्का जाम रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 50 लाख बसों के परिचालक भी हमारी ही यूनियन के ही सदस्य है लेकिन अभी उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा है।