Dec 31, 2017
**इंदौर**। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने और सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास पुलिस लगातार कर रही है। ऐसे में अब पुलिस तकनीक की मदद लेकर शहर के ट्रैफिक को दुरुस्त करने और सड़क हादसों को रोकने का प्रयास करेगी। इसके लिए पुलिस ने दिल्ली से एक क्रश लैब व्हीकल बुलाया है।
**फोटो खींचकर निकालेगी प्रिंटआउट...**
यह वाहन अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों से लैस होने की वजह से इसे शहर में कही भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वाहन में 20 लाख रुपये कीमत के अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं। इसमें ऐसा ब्रेथ एनालाइजर है, जो शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को पकड़ने के साथ ही उनकी शराब की मात्रा बताएगी और वाहन चालक का फोटो लेने के साथ ही उसके फोटो सहित शराब की मात्रा का प्रिंटआउट निकलेगी।
इसके साथ ही इसमें ऐसा यंत्र भी मौजूद है, जो तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के वाहन की स्पीड बताने के साथ ही उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगा। इसके अलावा शहर में पुलिस द्वारा चयनित किये एक्सीडेंट जोन की भी व्यवस्था सुधारने में भी यह वाहन मदद करेगा।
दिल्ली से आये इस वाहन को डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के सामने भी लाया गया। उन्होंने इस वाहन को देखकर इंदौर के लिए इसकी आवश्यकता बताई है। फिलहाल यह वैन शहर में डेमो के तौर पर आई है। बताया जा रहा है कि यह वैन IIT दिल्ली के लिए पूरे देश मे ट्रैफिक का सर्वे कर ही है।