Jun 29, 2019
लोकसभा चुनाव-2019 में मिली शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के द्वारा सीधे जनता से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण चुनाव बाद फिर से 30 जून को होगा। लोकसभा चुनावों की घोषणा होने से कुछ दिन पहले 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च और अप्रैल में ‘मन की बात' कार्यक्रम नहीं करने की घोषणा की थी। अपनी वापसी का भरोसा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वे मई के अंतिम रविवार को अपने कार्यक्रम के साथ वापस लौटेंगे। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में शानदार बहुमत के साथ सत्ता में लौटा है और प्रधानमंत्री मोदी ने 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।
24 फरवरी, 2019 को हुआ था ‘मन की बात’ का 53वीं प्रसारण
वर्ष 2014 में सरकार बनाने के बाद अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मासिक ‘मन की बात’ के माध्यम से 53 बार राष्ट्र को संबोधित किया है। 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 53वां संस्करण का प्रसारण हुआ था। लोकसभा चुनाव 2019 की आचार संहिता लगने से पहले प्रसारित हुए इस रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' कही थी। उन्हें अपनी प्रचंड जीत का विश्वास था, इसीलिए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने इशारे-इशारे में लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद फिर प्रधानमंत्री बनने की बात कह दी थी।