Loading...
अभी-अभी:

युद्ध में हताहत हुए सुरक्षाबलों के परिवार वालों को दिए जाने वाले मुआवजे में चार गुना होगी बढ़ोतरी - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

image

Oct 7, 2019

नई दिल्ली: मोदी सरकार 2।0 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में हताहत हुए सुरक्षाबलों के परिवार वालों को दिए जाने वाले मुआवजे में चार गुना बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है। युद्ध में हताहत होने की सभी श्रेणियों के लिए वर्तमान दो लाख रुपये से आठ लाख रुपये तक मुआवजा बढ़ाने को स्वीकृति दी गई है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि राजनाथ सिंह की तरफ से सभी श्रेणियों के युद्ध में हताहत हुए सुरक्षाबलों के परिवार वालों को दिए जाने वाले मुआवजे में इजाफे को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है।

सेना युद्ध शहीद कल्याण निधि के अंतर्गत दी जाएगी जवानों के परिवार को रकम

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इससे पहले युद्ध के हताहतों के लिए व 60 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग होने पर दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान था। वहीं 60 प्रतिशत से कम दिव्यांग होने की स्थिति में एक लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान था। मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि यह सहायता पेंशन, सामूहिक बीमा योजना, सेना कल्याण निधि और अनुग्रह राशि के अतिरिक्त दी जाएगी। जवानों के परिवार को मिलने वाली यह रकम सेना युद्ध शहीद कल्याण निधि के अंतर्गत दी जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि फरवरी 2016 में सियाचिन में 10 जवानों की शहादत के बाद भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने ABCWF का गठन किया था।