Loading...
अभी-अभी:

मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम में की 'मन की बात' 2019 का यह पहला संबोधन

image

Jan 27, 2019

पीएम मोदी रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 52वें संस्करण को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी की 'मन की बात' का 2019 का यह पहला संबोधन है पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. शिवकुमार स्‍वामी जी का उल्लेख किया उन्‍होंने कहा कि 'गत 21 तारीख को एक बेहद दुखद समाचार मिला कर्नाटक में टुमकुर जिले के सिद्धगंगा मठ के डॉक्टर शिवकुमार स्वामी जी इस दुनिया में नहीं रहे स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन को समाज-सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।

मतदान की लोगों से की अपील

नेशनल वोटर डे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस मनाया गया था, इसी को #NationalVotersDay के रूप में भी मनाया जाता है पूरे देश में हमारा चुनाव आयोग बड़े पैमाने पर चुनाव का आयोजन करता है जिसे देखकर हर देशवासी को चुनाव आयोग पर गर्व करना स्वाभाविक है जहाँ एक तरफ हिमाचल प्रदेश में समुद्र तल से 15,000 फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी मतदान केंद्र बनाए जाते हैं तो वहीं अंडमान और निकोबार के द्वीप समूह में दूर-दराज के द्वीपों में भी मतदान का इंतजाम किया जाता है।

सुभाष चंद्र बोस को किया याद

पीएम मोदी ने चुनाव आय़ोग की तारीफ करते हए कहा है कि मैं हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने का निरंतर प्रयत्न करने के लिए चुनाव आयोग की सराहना करता हूँ, तमाम सुरक्षा कर्मियों, अन्य कर्मचारियों की भी सराहना करता हूँ जो मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं और देश में स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करते हैं। सुभाष चंद्र बोस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि,भारत की इस महान धरा ने कई सारे महापुरुषों को जन्म दिया है और उन महापुरुषों ने इंसानियत के लिए कुछ अद्भुत, अविस्मरणीय काम किए हैं। हमारा देश बहुरत्ना-वसुंधरा है।