Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी विश्व के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

image

Sep 7, 2018

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन (MOVE) का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में  वैकल्पिक ईंधन, सार्वजनिक परिवहन, लॉजिस्टिक्स और डाटा विश्लेषण समेत तमाम जरुरी मुद्दों पर चर्चा होगी। 

विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन (MOVE)  एक दो दिनी शिखर सम्मेलन समारोह है जो 7 सितम्बर से 8 सितम्बर (आज और कल) चलेगा। सरकारी न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक इस सम्मलेन का आयोजन नीति आयोग करवा रहा है। इस सम्मेलन में पांच महत्वपीर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।  इन मुद्दों में विद्युतीकरण, वैकल्पिक ईंधन की खोज, माल ढुलाई परिवहन, सार्वजनिक परिवहन, लॉजिस्टिक्स, मोबिलिटी, और डाटा विश्लेषण जैसे मुद्दे शामिल है। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पीएम मोदी इस सम्मलेन में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और साझा मोबिलिटी को प्रोत्साहन देने जैसे मामलों पर ख़ास जोर देंगे। 

उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में अरुण जेटली, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, और रवि शंकर प्रसाद समेत कई बड़े-बड़े मंत्री और नेता हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही महिंद्रा इलेक्ट्रिक,  टाटा मोटर्स, टोयोटा,  हीरो साइकिल्स, मारुति सुजुकी, सन मोबिलिटी और टाटा पावर जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।