Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री मोदी का सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग बैठक

image

Apr 27, 2020

नई दिल्ली: चीन के वूहान शहर से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है। अब तक इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 27,892 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 872 लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं।

लॉक डाउन खोलने पर हो रही चर्चा

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चौथी दफा बात कर रहे हैं। इस दौरान कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर बात चल रही है। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज्य स्तरों पर लॉक डाउन किस तरह खोला जाए, इस बात को लेकर चर्चा हो रही है। साथ ही रेड ज़ोन्स में लॉक डाउन आगे बढ़ाने को लेकर भी बात चल रही है। इसी के साथ कोरोना महामारी से निपटने की रणनीति पर भी सभी मुख्यमंत्री अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं।