Loading...
अभी-अभी:

बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई क्षति का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

image

Apr 27, 2020

कोरियाः जिले में बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई क्षति का जायजा लेने कलेक्टर ने गांवों का दौरा किया एवं ग्रामीणों से बात कर क्षति की जानकारी प्राप्त की। सभी अनुविभागों के राजस्व अधिकारियों द्वारा संबंधित अनुभागों के अंतर्गत तहसीलों में हुई कुल क्षति का आकलन कर जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को प्रेषित कर दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 113 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें उप तहसील पटना के 48 गांव, तहसील बैकुण्ठपुर के 23 गांव, तहसील खड़गवां के 30 गांव, और तहसील चिरमिरी के 12 गांव शामिल हैं।

कुल 1131 फसलें क्षतिग्रस्त हुई

फसल क्षति में उप तहसील पटना में 936, तहसील खड़गवां में 179 तथा तहसील चिरमिरी में 16 फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस तरह कुल 1131 फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिसकी अनुमानित राशि 48 लाख 44 हजार 128 रुपये है। मकान क्षति में कुल 3 हजार 492 मकान शामिल हैं, जिनमें उप तहसील पटना के 756 मकान, तहसील बैकुण्ठपुर के 1373 मकान, तहसील खड़गवां के 1206 और तहसील चिरमिरी के 157 मकान शामिल हैं। इसकी अनुमानित क्षतिपूर्ति राशि 1 करोड़ 28 लाख 84 हजार 600 रुपये है। इसी तरह पशु क्षति में उप तहसील पटना में 2 पशुओं की हानि हुई है। तहसील बैकुण्ठपुर में 4 एवं तहसील खड़गवां 3 पशुओं की हानि हुई है। कुल 9 पशुओं की क्षति पर अनुमानित राशि 2 लाख 53 हजार रुपये है। तहसील भरतपुर में 1 व्यक्ति की हानि पर 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।