Loading...
अभी-अभी:

70वें गणतंत्र दिवस के जश्न पर निकाली गई “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती” की झांकी

image

Jan 26, 2019

भारत देश आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है इस खास अवसर पर राजधानी दिल्ली में राजपथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी लेंगे दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामाफोसा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों और छह केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां शामिल होंगी।

यहां से यहां तक का सफर करेंगी झांकियां

इन मंत्रालयों की झांकियों में स्‍वच्‍छ भारत अभियान, सौभाग्‍य योजना और किसान गांधी झांकियां प्रस्तुति देंगी दिल्‍ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड आज विजय चौक से शुरू होकर राजपथ इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किले तक का सफर करेगी इसको देखते हुए परेड मार्गों पर सुबह यातायात पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं गणतंत्र दिवस को देखते हुए राजधानी दिल्ली सहित देश भर में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं।

परेड में कुल 22 झांकियां होंगी शामिल

वहीं छह विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों से होंगी हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान इत्यादि राज्यों की झांकी इस बार परेड में शामिल नहीं होगी खास बात यह कि इस वर्ष तमाम झांकियों की थीम एक ही रहेगी- ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती’।