Aug 17, 2022
यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने पीजीआई इलाके में एक कारोबारी को बंधक बनाकर बिटकॉइन वॉलेट से पैसे लूट लिए। लुटेरों ने बंधक के वॉलेट से 1 करोड़ 3 लाख रुपये की कीमत के बिटकॉइन और बाकी क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर करवा ली। पुलिस ने 90 लाख के बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी वापस करवा दी है।
पूरा मामला
डीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक अर्जुन भार्गव मल्टी लेवल मार्केटिंग का काम करते हैं। वो बिटकॉइन और अन्य करेंसी में भी निवेश करते हैं। इसकी जानकारी उनके परिचित राजवीर को थी। राजवीर ने पैसों की जरूरत के चलते अर्जुन भार्गव को अगवा करने की योजना बनाई। पीजीआई इलाके में 7 अगस्त को देर रात अर्जुन को राजवीर ने अगवा कर लिया और सीतापुर स्थित फार्म हाउस पर बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद कारोबारी के वॉलेट से 1 करोड़ 3 लाख रुपये बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर करवा ली। किसी को कुछ न बताने की धमकी देकर पीड़ित को 8 अगस्त की सुबह शहीद पथ पर फेंक कर अपराधी फरार हो गए।
आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित की पत्नी ने मामले में पीजीआई कोतवाली में FIR दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे गाड़ी से उतरकर भागने लगे। इस भागदौड़ में पुलिस ने अपराधी अलीगंज निवासी संदीप प्रताप सिंह, रायबरेली रोड, पीजीआई निवासी राजवीर सिंह और बाराबंकी निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ विष्णु को हिरासत में ले लिया। हालांकि अब भी एक अपराधी फरार है। आरोपियों से पुलिस ने 90 लाख रुपये कीमत की बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी वापस करवा दी है।
पुलिस के मुताबिक ये क्रिप्टो की अब तक की सबसे बड़ी लूट है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास 30 हजार रुपये, 2 देसी पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल, और 1 गाड़ी बरामद की गई।