Loading...
अभी-अभी:

हादसा या सुसाइड: उज्जैन-नागदा रेलवे ट्रैक पर पिता और तीन बेटियां ट्रेन से कटी

image

Aug 17, 2022


Ujjain: उज्जैन-नागदा रेलवे ट्रैक पर पिता और तीन बेटियां ट्रेन से कट गईं। चारों के शव बुधवार सुबह 11 बजे रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। सुसाइड नोट मिलने की वजह से आशंका सुसाइड की ही है, लेकिन पुलिस अभी जांच के बाद ही आगे कुछ कहने की बात कह रही है।

परिवार गोयला बुजुर्ग (उज्जैन) का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतकों की शिनाख्त रवि पांचाल (35), उसकी बेटी अनामिका (12), आराध्या (8) और अनुष्का (7) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पारिवारिक कारणों के कारण सामूहिक आत्महत्या की बात सामने आ रही है। लेकिन जांच हो जाने तक साफ तौर पर कुछ नहीं का जा सकता। बताया जा रहा है रवि, बेटियों को स्कूल ले जाने के लिए घर से निकला था। मौके पर बच्चियों के स्कूल बैग और टूव्हीलर भी खड़ी मिली है। घटनास्थल नई खेड़ी से रवि का गांव गोयला बुजुर्ग 12 किलोमीटर दूर है। ट्रैक पर शव बिखरे पड़े थे। सामूहिक सुसाइड की आशंका जताई जा रही है।

मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना मंगलवार रात 10 बजे के आस पास की है। भोपाल जाते समय देवास बाईपास पर उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। वे जिस शासकीय वाहन में सवार थे उसके वाहन चालक द्वारा देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में FIR दर्ज करा दी गई है। मंत्री सिलावट इस समय भोपाल में हैं। वे सकुशल हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है।

वाहन में वे जिस तरफ़ बैठे थे उसी तरफ़ दरवाज़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पायलट वाहन भी तुरंत कार के पहुंचे। वहीं मंत्री सिलावट के समर्थक और अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की है।