Loading...
अभी-अभी:

डीपीसीसी कार्यालय से आज होगी “कांग्रेस की रसोई” की शुरुआत

image

Apr 23, 2020

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आज जारी बयान में कहा कि राउज ऐवेनु मार्ग पर बहुत सारी राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय हैं और आस पास रहने वाले गरीब और जरूरत मंद लोगों को खाना नही मिल पा रहा हैं इसलिए हमने कल से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राउज ऐवेन्यु कार्यालय से भी “कांग्रेस की रसोई” की शुरुआत करने का फैसला लिया है जहां पर रोजाना हजारों जरुरत मंद लोगों को ताजा पका हुआ पौष्टिक भोजन दिया जाऐगा। चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के निर्देश पर दिल्ली कांग्रेस ने “आओ हाथ बढ़ाये” कार्यक्रम के तहत पूरी दिल्ली में चल रही “कांग्रेस की रसोई” के तहत रोजाना तकरीबन 50 हजार गरीबो व जरुरत मंद लोगों को ताजा पका हुआ पौष्टिक खाना लॉक डाउन के दौरान रोजाना बांटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता लॉक डाउन में दी गयी गाइडलाईन्स का पालन करते हुऐ तथा थर्मल स्केनिंग करके जरुरत मंद लोगों को खाना खिलाने का कार्य कर रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली सरकार दिल्ली के जरुरत मंद लोगों को स्वच्छ व पौष्टिक खाना खिलाने में पूरी तरह से विफल रही है जबकि केजरीवाल सरकार गरीबों को खाना खिलाने के बड़े बड़े खोखले दावे करके अपनी पीठ थप थपा रही है। चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार से अपनी मांग को दोहराते हुऐ कहा कि हमने केजरीवाल सरकार को अपने पत्रों दिनाक 21-03-2020, 29-03-2020 तथा 12-04-2020 के द्वारा भी मांग की थी कि दिल्ली में बिजली बिलो को तीन महीने के लिए माफ किया जाये क्योंकि लॉक डाउन में लोगों के काम धंधे ठप हो चुके है तथा लोगों की दुकाने, शोरूम तथा फैक्ट्री इत्यादि बंद पड़े है परन्तु फिर भी फिक्स्ड चार्जेस के कारण लोगों के बिजली के बिल हजारों रूपए आने शुरू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदारों तथा व्यापारियों को लॉक डाउन के दौरान दुगनी चोट पड़ रही है क्योंकि एक तो उनका व्यापार बंद है तथा उनको अपने कर्मचारियों को वेतन देना पड़ रहा है और ऊपर से फिक्स्ड चार्जेस के कारण हजारों रूपए के बिजली के बिल आ रहे हैं जिसके कारण दिल्ली का व्यापारी वर्ग बहुत ज्यादा परेशान है।