Aug 28, 2022
मथुरा-वृंदावन के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे के प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार ने आगरा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान ये बताया कि रेलवे अगले साल तक मथुरा-वृंदावन के बीच हाईस्पीड ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। ये यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। ये ट्रेन सड़क से सात मीटर ऊपर चलेगी। इसका ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है जिसे अगले साल तक अमल में लाने की तैयारी है।
2023 तक पूरा होगा लक्ष्य
प्रबंध निदेशक ने बताया कि आगरा क्षेत्र के मथुरा वृंदावन लाइन पर हाई स्पीड ट्रेनों के लिए पांच स्टेशन बनेंगे। यहां हर 35 मिनट पर यात्रियों को एक ट्रेन उपलब्ध होगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि, इसके लिए मथुरा-वृंदावन के बीच ब्रॉडगेज लाइन डाली जा रही है। इस लक्ष्य को 2023 तक पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।
400 करोड़ की लागत
मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन सड़क से सात मीटर ऊपर चलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे की लाइन सड़क से सात मीटर ऊपर बनाई जाएगी। इस परियोजना में 400ल करोड़ तक की लागत आ सकती है। इसके लिए रेलवे ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। अगले साल तक इस पर काम शुरु हो जाएगा। मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा।








