Loading...
अभी-अभी:

मोतीलाल वोरा होंगे कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष, राहुल गांधी ने दिया इस्तीफा

image

Jul 3, 2019

कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष होंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि वे अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस को जल्‍द से जल्‍द नया अध्‍यक्ष तलाश लेना चाहिए। राहुल गांधी ने संसद में प्रेस वालों से बातचीत करते हुए कहा कि, पार्टी को तुरंत नया अध्‍यक्ष चुनना चाहिए। मैं इस प्रकिया में बिलकुल भी शामिल नहीं हूं।

राहुल गांधी ने इस्तीफे को लेकर दिया बयान
राहुल गांधी ने कहा कि मैं पहले ही अपने पद से इस्‍तीफा दे चुका हूं और अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हूं। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्‍ल्‍यूसी) को जल्‍द से जल्‍द इस मसले पर बैठक करनी चाहिए और निर्णय करना चाहिए। उसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके पहली दफा अपने इस्‍तीफे की कॉपी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक कर दी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना परिचय भी बदल दिया, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का पद हटाकर, केवल कांग्रेस सांसद रखा है।

सीडब्ल्यूसी ने नामंजूर कर दिया था राहुल गांधी का इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने पराजय की नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था। हालांकि सीडब्‍ल्‍यूसी ने उनका इस्‍तीफा सर्वसम्‍मति से नामंज़ूर कर दिया था। उसके बाद पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी से पद पर बने रहने का अनुरोध करते हुए उनको मनाने का भी प्रयास किया।