Loading...

स्कूल वाहनों पर बस स्टेंड स्थित पेट्रोल पंप पर सिविल न्यायालय मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्यवाही

image

Jul 4, 2019

सतीश दुबे : डबरा में स्कूलों के अनफिट तरीके से दौड़ते स्कूल वाहनों पर बस स्टेंड स्थित पेट्रोल पंप पर सिविल न्यायालय मजिस्ट्रेट निधि एम पिंटो व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कर 13 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं कई स्कूल वाहन गाड़ियों के कागजात नहीं दिखा पाए तो कई गाड़ियों में अग्निशमन यंत्र नही थे जिसको लेकर भी चेकिंग पॉइंट अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की इस कार्यवाही की सूचना स्कूलों वालो को मिलते ही स्कूल प्रबंधनो में हड़कंप मच गया और कई स्कूल वाहनों ने अपने रुट बदले तो कई स्कूल वाहनो ने आधे रास्ते से ही बच्चों को वापस घर छोड़ दिया और इस कार्यवाही को स्कूल संचालकों ने ठेंगा दिखा दिया। 

हालांकि इस कार्यवाही से मचे हड़कम्प के बाद बच्चों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आपको बता दें कि नगर में एक से एक बड़े स्कूल संचालित हो रहे हैं और बच्चों के परिजनों से पढ़ाई व बच्चो को लाने ले जाने के नाम पर एक मोटी रकम वसूल कर रहे है। तो वही सुविधाओ के नाम पर कुछ नही होता यहाँ तक कि लाने ले जाने वाले अनफिट वाहनो को भेजकर बच्चो को जिंगदी से तक खिलवाड़ किया जाता है। जिसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद आज इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।