Loading...
अभी-अभी:

इस स्प्रे की मदद से पीपीई किट का दोबारा कर सकेंगे इस्तेमाल

image

Apr 24, 2020

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कोरोना के खिलाफ जंग और तेज हो गई है। वही, कोरोना वायरस से लड़ाई में हर आईआईटी वर्तमान जरूरतों को समझते हुए अपना पूरा योगदान देने की कोशिश कर रहा है। कोरोना मरीजों की पहचान और इलाज के सिलसिले में एक बड़ी समस्या पीपीई किट की कमी है।
 
पीपीई किट का सही तरीके से उपयोग 
बता दें कि पीपीई किट का सही तरीके से उपयोग नहीं करने पर यह वायरस का कारण भी बन सकती है। ऐसे में डिवाइस के सुरक्षित और बेहतर इस्तेमाल के लिए आईआईटी गुवाहाटी के बायोसाइंस और बायोइंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ विमान बी मंडल ने अपने पीएचडी स्कॉलर विभाष कुमार भुनिया के साथ मिलकर एक स्प्रे तैयार किया है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे प्राथमिक चीज है मास्क
इस स्प्रे को लेकर प्रोफेसर मंडल ने बताया कि ये कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे प्राथमिक चीज है मास्क। इसका इस्तेमाल डॉक्टर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल और आम लोग करते हैं। मास्क एक तरह से वायरस के लिए बैरियर का काम करता है। यह हमें विभिन्न माइक्रोब्स से बचाता है। मंडल कहते हैं कि चूंकि मास्क को दोबारा इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है, इसीलिए इसकी जरूरत अधिक संख्या में है। वहीं, कई बार मास्क का फ्रैब्रिक या सही तरीके इस्तेमाल न करने से भी यह वायरस का वाहक बन जाता है। ऐसे में आईआईटी द्वारा बनाया गया स्प्रे काफी कारगर है। एक तरह से यह स्प्रे अतिरिक्त कोटिंग का काम करता है। इसके जरिए पीपीई किट का दोबारा प्रयोग भी किया जा सकता है।