Aug 27, 2022
देशभर में टोमैटो फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब यूपी के लखनऊ में भी 12 बच्चों में टोमेटो फ्लू जैसे लक्षण पाए गए। बच्चों के शरीर पर लाल चकत्ते पाए गए। साथ ही सभी बच्चों में बुखार, थकान और शरीर जलने की भी शिकायत है। हालांकि डॉक्टरों ने केवल दवा लेकर उनको वापस भेज दिया। बच्चों की टोमैटो फ्लू को लेकर कोई जांच भी नहीं हुई, इसलिए ये कहा नहीं जा सकता कि ये टोमैटो फ्लू ही है। बता दें कि देश में टोमैटो फ्लू के लक्षण बच्चों में ही ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इसके मद्देनजर रखते हुए सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें फ्लू को लेकर कई गाइडलाइन हैं।
केरल में पहला मामला
हैंड, फुट और माउथ डिजीज (HFMD) को टोमैटो फ्लू के नाम से जाना जाता है। इसका सबसे पहला मामला केरल में सामने आया था। देशभर में इसके बढ़ते मामलों को देख कर केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें टोमैटो फ्लू के लक्षण और इलाज भी बताया गया है। इस बीमारी के लक्षण ज्यादातर बच्चों में ही देखने को मिलते हैं।
क्या है टोमैटो फ्लू
Tomato flu एक वायरल बीमारी है जिसमें शरीर पर टमाटर के आकार के दाने/चकत्ते पड़ने लगते हैं। इसके ज्यादातर लक्षण नार्मल वायरल फीवर जैसे ही हैं। इसमें बुखार, थकान, जोड़ों में दर्द, सूजन, गले में खराश, रैशेज, शामिल हैं। इसकी शुरुआत हल्के बुखार से होती है, इसके बाद गले में खराश, शरीर पर लाल दाने, मुंह, जीभ और मसूड़ों में सूजन भी शुरू हो जाती है।
संक्रमण के बाद फॉलो करें ये गाइडलाइन
अगर आप टोमैटो फ्लू से संक्रमित हो गए हैं तो पांच से सात दिनों के लिए खुद को आइसोलेट करें जिससे बीमारी ना फैले। संक्रमित होने के बाद अपने आस पास के इलाके में साफ सफाई रखें। फ्लू के कारण हुए दानों/फफोलों को हाथ न लगाएं, अपने कपड़े, बर्तन सब अलग रखें, और ज्यादा से ज्यादा आराम करें।








