Loading...
अभी-अभी:

आंध्र प्रदेश सरकार ने पीवी सिंधु को बनाया एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर

image

Feb 28, 2020

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार ने एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने विश्व चैंपियन पीवी सिंधु के साथ 25 फरवरी को एंटी-करप्शन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पीवी सिंधु ने इस मौके पर भ्रष्टाचार रोको शीर्षक से वीडियो जारी किया है, जिसमें पीवी सिंधु इसमें लोगों को संदेश दे रही है कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आंखें और कान खोल के रखो।
 
डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं पीवी सिंधु
रिपोर्ट्स के अनुसार पीवी सिंधु आंध्र प्रदेश सरकार में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। सन् 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने पीवी सिंधु को 3 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार राशी और अमरावती में एक आवास मकान साथ ही ग्रुप वन अफसर की जॉब देने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के नाम से हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट चेन्नई में अकादमी खोलने वाला है। चेन्नई में पीवी सिंधु बैडमिंटन अकादमी ऐंड स्टेडियम अगले 18 से 24 महीने के अंदर तैयार कर लिया जाएगा। इस अकादमी में 1000 दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ ही इसके अलावा इसमें एक जिम और एक फिजियो सेंटर भी तैयार किया जाएगा।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण
बता दें कि विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के नाम से हमें अकादमी देखने को मिलेगी, जहां युवा खिलाड़ियों तो प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अकादमी का संचालन हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट पीवी सिंधु बैडमिंटनअकादमी ऐंड स्टेडियम के नाम से करेगा।