Loading...
अभी-अभी:

विराट कोहली की कप्तानी पारी, शानदार शतक से बढ़ाया स्कोर

image

Dec 16, 2018

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज शुरू हुई है और सीरीज में भारत पहले ही एक मैच जीत चुका है। जानकारी के अनुसार बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की है। यहां बता दें कि पर्थ में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 326 रन के जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने शतक जमाया है।

शानदार स्टेट ड्राइव से शतक किया पूरा

कोहली ने शानदार स्टेट ड्राइव से अपना शतक पूरा किया है। आज सुबह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे रहे जो 51 रन बनाकर आउट हुए रहाणे अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए यहां बता दें कि इससे पहले दूसरे दिन का खेल समाप्त होते समय विराट कोहली और अजिंक्य रहणे की फिफ्टी से भारत शनिवार को सुखद स्थिति में पहुंच गया था वहीं भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति तक पहली पारी में 69 ओवरों में 3 विकेट पर 172 रन बना लिए थे।

चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े

गौरतलब है कि भारत को पहली पारी में ठोस शुरुआत की दरकार थी लेकिन मिचेल स्टार्क ने मुरली विजय को बगैर खाता खोले बोल्ड कर दिया इसके अलावा कि केएल राहुल मात्र 2 रन बनाकर जोस हेजलवुड की यॉर्कर पर बोल्ड हुए। वहीं कि भारत 8 रनों पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में घिर गया था। वहीं विराट और चेतेश्वर पुजारा ने इसके बाद पारी को संभालने की कोशिश की उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।