Loading...
अभी-अभी:

भारतीय टीम ने किया वनडे सीरीज का आगाज

image

Feb 1, 2018

हाल ही में होने वाला वनडे सीरीज मैच किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज के लिए जमकर अभ्यास किया है। वनडे सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी दो नई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। धोनी वनडे सिरीज में10,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बन जायेगें। और विकेट के पीछे 400 शिकार करने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन सकते हैं। वनडे में 10,000 पूरे करने के लिए 102 रन की जरुत है। आैर विकेटकीपिंग में धोनी ने 398 शिकार किए हैं। इन दों रिकॉर्ड को नाम कर सकते है। गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। विश्‍व की दो शीर्ष टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच बुरी तरह गंवाने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज के लिए अपनी रणनीति बदल ली है। टैस्ट सीरीज में हुई चयन गड़बड़ी, बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और अति-आक्रामकता जैसी गलतियों को सुधारते हुए विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में जीत के साथ आगाज करने के लिए उतर रही है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से 3 टैस्टों की सीरीज में 1-2 से हार मिली थी लेकिन आखिरी टैस्ट में जिस तरह भारतीय टीम ने मैच हाथ से निकल जाने के बावजूद 63 रन से जीत अपने नाम कर पासा पलटा उसने उसका मनोबल काफी बढ़ाया है और वह निश्चित ही इस लय को वनडे सीरीज में भी बरकरार रखेगी। अंबाती रायडू पर लगा 2 मैच का बैन मेहमान टीम का वैसे डरबन के किंग्समीड मैदान पर वनडे में रिकार्ड अच्छा न रहा हो लेकिन टीम ने इस प्रारूप में पिछले लगभग 2 साल में शानदार प्रदर्शन किया है और यदि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज जीतती है तो यह उसकी लगातार 9वी सीरीज जीत होगी और इसी के साथ वह रैंकिंग में भी टैस्ट के बाद वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। मेहमान टीम के लिए हालांकि इस बार बल्लेबाजी में सबसे अधिक सुधार करने की जरूरत होगी। दूसरी ओर मेजबान टीम के धाकड़ बल्लेबाज ए.बी. डीविलियर्स के चोट के कारण शुरूआती 3 मैचों से बाहर हो जाने पर भी भारत को फायदा मिलेगा। हालांकि कप्तान फॉफ डु प्लेसिस, किंव्टन डीकॉक, आई.पी.एल. स्टार जे.पी. डुमिनी और ओपनिंग में एडेन मारक्रम अहम होंगे जबकि अफ्रीकी टीम वनडे में भी तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।