Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने कामतानाथ से शुरु की राम वन गमन यात्रा की शुरुआत

image

Oct 3, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव - बीजेपी ने जिस तरह राम वन गमन पथ यात्रा की शुरुआत की थी उसी तर्ज पर आज कांग्रेस ने राम वन गमन यात्रा की शुरुआत चित्रकूट के कामतानाथ से की है इस अवसर पर कामतानाथ  मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा को  प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल ने हरी झंडी दिखाई जहाँ स्थानीय विधायक नीलांशू चतुर्वेदी जिला कांग्रेस अध्यछ राजेन्द्र मिश्रा व क्षेत्रीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

बिरसिंहपुर के लिए रवाना होंगे

हालांकि यह यात्रा महज कांग्रेसियो की ही यात्रा बनकर रह गयी जिसमे न तो साधु संत दिखे और न ही यात्रा में जन मानस की भीड़ ही नजर आई यह यात्रा आज चित्रकूट के राम पथ चिन्हों में भ्रमण करेगी तथा कल सुबह कांग्रेस नेता विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चित्रकूट से यात्रा लेकर बिरसिंहपुर के लिए रवाना होंगे फिलहाल राम पथ गमन यात्रा का रथ आज  चित्रकूट में ही भ्रमण करेगा।

चित्रकूट से राम पथ वन गमन की यात्रा की शुरुआत

कांग्रेस अपने को मुस्लिमों कि पार्टी बताती थी वो आज हिंदुत्व की ओर लौटती दिख रही है बीजेपी और आरएसएस जयश्रीराम का नारा लगाते हैं तो कांग्रेस भी उसी तर्ज पर अब जय श्रीराम की बजाय जय सियाराम का नारा लगाएगी 4 दिन पूर्व राहुल गांधी ने भी चित्रकूट का दौरा किया है और भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना के साथ संकल्प यात्रा की शुरुआत भी चित्रकूट से की है।

कांग्रेस कर रहा बीजेपी की नकल

कांग्रेस मध्यप्रदेश फतह के लिए पूरी तरह से बीजेपी की नकल कर रही है और राम के सहारे सरकार बनाने का दांव खेल रही है लेकिन कांग्रेस की इस यात्रा में जिस तरह से सतना के कई बरिष्ठ नेताओँ की अनुपस्थिति देखने को मिली उससे साफ जाहिर है की कांग्रेस में आपसी अंतर्कलह अभी भी बरकरार है गुटबाजी कम होने का नाम नहीं लें रही फिर भी कांग्रेस मध्यप्रदेश में परिवर्तन के लाख दावे कर रही है।