Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार बाइक घर में घुसी, दो युवकों की मौत

image

Nov 10, 2016

सिवनी। जिले में एक तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर मकान में घुस जाने से भीषण हादसा हो गया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, केवलारी थाना क्षेत्र निवासी राजेश मरावी, कैलाश साहू और केशव साहू सिवनी से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत दिवारी टोला गांव में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी।

रफ्तार ज्यादा होने और दीवार से जोरदार टक्कर के कारण राजेश और कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार अन्य युवक केशव साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर कान्हीवाडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी घटना के संबंध में सूचित कर दिया है. साथ ही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।