Loading...
अभी-अभी:

किसान आंदोलन: इटली की राजधानी रोम में दिखा दिल्ली जैसा नजारा, किसानों ने चलाए ट्रैक्टर

image

Feb 16, 2024

किसान आंदोलन - भारत की तरह यूरोप के कई देशों में भी किसान आंदोलन की राह पर हैं. भारत में किसानों का आंदोलन फिर से शुरू हो गया है. किसान फिर से दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं. हालांकि, सरकार ने उन्हें दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं दी है...

उधर, इटली में विस्थापित हुए किसानों ने राजधानी रोम में प्रदर्शन किया. किसानों ने रोम के ऐतिहासिक माने जाने वाले सर्कस मैक्सिमस पर हमले का आह्वान किया. किसानों ने जगह-जगह अपने ट्रैक्टर दौड़ा दिए. इस बीच वहां भी हंगामा हुआ. पुलिस और किसानों के बीच झड़प, दफ्तर के बाहर भी जमावड़ा...

इटली की राजधानी में 26 जनवरी 2021 को दिल्ली जैसा ही नजारा देखने को मिला. दिल्ली में किसान इस दिन ट्रैक्टरों के साथ शहर में दाखिल हुए और लाल किले तक पहुंच गए. इनमें से कुछ किसानों ने लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहरा दिया.

इटली की राजधानी रोम में भी दिल्ली की याद दिलाने वाले दृश्य दिखे. यूरोप के 10 देशों में किसान अपने देश की सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और उनका विरोध दिन-ब-दिन उग्र होता जा रहा है.

इस साल दुनिया के 66 देशों में किसानों ने आंदोलन का सहारा लिया है. इससे पता चलता है कि भारत समेत दुनिया भर में किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं...

Report by - ankit tiwari