Loading...
अभी-अभी:

बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, दिवाकर पाहुने कांग्रेस में शामिल

image

Jul 7, 2017

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कुनबा अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा हैं। बीजेपी से अलग होकर एक और नेता ने आज अपने पचास सदस्यों के साथ कांग्रेस प्रवेश कर लिया। हालांकि बीजेपी नेता दिवाकर पाहुने का कद संगठन के लिहाज बहुत बड़ा नहीं हैं, लेकिन दावा किया जा रहा हैं कि बीते 15 सालों से बीजेपी संगठन के लिये जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की मौजूदगी में दिवाकर पाहुने ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि पहले कांग्रेस से जोगी कांग्रेस गये शंकर सोढ़ी की घर वापसी हुई, डीपी धृतलहरे हमारे पार्टी में आये,  शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे शैलेश पांडेय का कांग्रेस प्रवेश हुआ और आज बीजेपी में काम कर रहे दिवाकर पाहुने अपने 50 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। पार्टी में उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भरोसा जताकर कांग्रेस की नीतियों के साथ जनता की सेवा करने का रास्ता चुना हैं।