Loading...
अभी-अभी:

CG: महासमुंद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के सरकारी ऑफिस की हालत खराब, सीलन से भरे कमरे मे महिला जिला शिक्षा अधिकारी और अतिथि कर रहे थे मीटिंग

image

Jul 30, 2022

महासमुंद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के सरकारी ऑफिस की हालत खराब है।  जहां कमरे की छत से जगह-जगह पानी गिरता है। कमरा सीलन से भरा हुआ है। जहां बैठकर महिला जिला शिक्षा अधिकारी अतिथियों और अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों से भेंट मुलाकात करती हैं। जिले के कुल 1955 प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों का प्रबंधन और 2 लाख 23 हजार छात्रों के भविष्य का निर्धारण भी इसी कक्ष में बैठकर तय होता है। जिले में शिक्षा विभाग के लगभग 7500 शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी अपनी समस्याओं के लिए इसी ऑफिस में आते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मैडम ने कहा कि कमरे के साथ ऑफिस की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है इस कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं। वहीं ढेरों शासकीय कंप्यूटर और फाइलों की सुरक्षा भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।

DEO  मैडम के कमरे के साथ - साथ पूरे ऑफिस की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है । इस कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं , वही ढेरों शासकीय कंप्यूटर और फाइलों की सुरक्षा भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। अपने ऑफिस में बारिश की रफ्तार के अनुसार कुर्सी टेबल का स्थान बदलते रहने वाली जिला शिक्षा अधिकारी का अधिकांश समय सरकारी कागजातों की सुरक्षा और आगंतुकों को बैठाने की चिंता मे ही बीत जाता है ।