Loading...
अभी-अभी:

'हाथ से हाथ जोड़ो' थीम के साथ कांग्रेस का 85वां महा अधिवेशन

image

Feb 24, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 'हाथ से हाथ जोड़ो' थीम के साथ कांग्रेस का 85वां महा अधिवेशन का आगाज हो चुका है। लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन करने के लिए देशभर से 15 हजार प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल हैं। अधिवेशन की शुरुआत सुबह साढ़े 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक के साथ हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्‍यक्षता में स्टेयरिंग कमेटी की बैठक दो घंटे तक चली। इस बैठक में सीडब्‍ल्‍यूसी चुनाव को लेकर चर्चा हुई। स्टेरिंग कमेटी की बैठक में यह तय हुआ कि सर्वसम्‍मति से सीडब्‍ल्‍यूसी चुनाव नहीं होगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बताया कि देश के सामने जो राजनीतिक चुनौतियां है, उसको मद्देनजर रखते हुए अभी कांग्रेस अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के मनोनयन का अधिकार देने पर सहमति बन गई है। साथ ही कांग्रेस के 85वां अधिवेशन में अगले 3 दिन तक किन-किन मुद्दों पर चर्चा हो और किस तरह से रणनीति बने इसको लेकर दिशा-निर्देश तय करने को लेकर चर्चा हुई। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 25 फरवरी को उदघाटन के दौरान पार्टी की 2024 की दशा दिशा की रूपरेखा रखेंगे। पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इसी दिन सत्र को संबोधित करेंगी। जबकि राहुल गांधी आखिरी दिन 26 फरवरी को प्लेनरी सत्र में अपनी बात रखेंगे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वां अधिवेशन में शामिल होने पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी आज रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्‍वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी का काफिला कांग्रेस के अधिवेशन स्‍थल के लिए रवाना हुए।
अधिवेशन स्थल के कन्वेंशन हॉल में कांग्रेस सब्जेक्ट कमेटी की बैठक हो  चुकी है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सीएम भूपेश बघेल सहित कई नेता शामिल रहे । स्टेयरिंग कमेटी द्वारा तैयार किये गए 6 प्रस्ताव पर सब्जेक्ट कमेटी की बैठक में मंजूरी दे दी गई है ।