Jul 21, 2018
वैभव शिव पाण्डेय : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अजीत जोगी 52 दिनों के बाद आज रायपुर लौट आये है जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया यहां पार्टी के सैकड़ों कार्यकार्ता मौजूद रहे जिन्होंने अजीत जोगी को हल भेंट कर उनका स्वागत किया इसके बाद जोगी एक रैली के रूप में अपने निवास की ओर रवाना हो गये उनके स्वागत के लिए रास्ते में कई जगहों पर स्वागत मंच बनाया गया था।
नई जिन्दगी नया चुनाव चिन्ह लेकर आया हूं : अजीत जोगी
जहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके स्वागत के लिए टूट पड़ा इसी दौरान अजीत जोगी ने कहा कि नई जिन्दगी नया चुनाव चिन्ह लेकर आया हूं ये जिन्दगी दवा या चिकित्सा के कारण नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों की दुआओं का असर है उन्होंने कहा कि एक नया जीवन पा कर लौटा हूं यहां से मृत्य जैसी स्थिति में होकर गया था और आज तंदरुस्त होकर लौटा हूं।
नक्सली समस्याओं का हल सिर्फ हल चलाते हुए किसान के पास
उन्होंने कहा कि नया चुनाव चिन्ह हल चलाता हुआ किसान लेकर आया हूं जो कि बडे हर्ष कि बात है अब मैं यह पूरा जीवन उनके लिए समर्पित करुंगा जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना एवं दुआए की जोगी ने कहा कि किसानों, महिलाओं, बेरोजगारो, और नक्सली समस्याओं का हल सिर्फ हल चलाते हुए किसान के पास ही है बता दें कि लम्बी बीमारी के बाद स्वस्थ होकर लौटे जोगी की वापसी को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोगी कांग्रेस इसे शक्ति प्रदर्शन के रुप में ले रही है।








