Loading...
अभी-अभी:

आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस कर रही आंदोलन का आगाज

image

Jul 26, 2018

वैभव शिव पाण्डेय :  छत्तीसगढ़ के 29 आदिवासी सीटों में 2018 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है व्यापक तौर पर रणनीति आदिवासी क्षेत्रों के लिए कांग्रेस बना चुकी है।

आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को उनके बीच उठाने के लिए कांग्रेस एक नए अभियान या यूं कहिए कि आंदोलन का आगाज कांग्रेस क्रांति दिवस पर करने जा रही है कांग्रेस विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त से जंगल सत्याग्रह की शुरुआत कर रही है।

जंगल सत्याग्रह सभी 29 आदिवासी सीटों पर चलेगा, जंगल सत्याग्रह को लेकर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत ने स्वराज एक्सप्रेस में एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि यह अभियान आदिवासी अधिकारों को लेकर है इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस 20 से अधिक आदिवासी सीटें जीतकर आएगी।