Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः धान परिवहन को पारदर्शी बनाने के लिए ट्रकों में लगाई जा रही जीपीएस सिस्टम

image

Dec 20, 2019

रेखराज साहू - धान खरीदी के साथ धान परिवहन को पारदर्शी बनाने के उद्धेश्य से इस वर्ष मार्कफेड ने प्रदेश के सभी जिलों में परिवहन करने वाले ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगा रही है। जिसका ठेका हैदराबाद की ट्रांस ग्लोबल नामक कम्पनी को दिया गया है, जो इन दिनों ट्रकों में जीपीएस लगाने का काम कर रही है। महासमुंद जिले में 400 ट्रकें ट्रांसपोर्ट के द्वारा व 400 ट्रकें राइस मिलरों के द्वारा धान परिवहन में इस्तेमाल किये जाते हैं। जिले में अभी तक करीब 500 ट्रकों में जीपीएस लगाये गये हैं। शेष वाहनों में जीपीएस लगाये जा रहे हैं। एक जीपीएस की कीमत करीब 5500 रूपये है।

जीपीएस सिस्टम से विभाग को मिलती रहेगी पूरी ट्रेकिंग की जानकारी

जीपीएस सिस्टम से खरीदी केन्द्रों से धान की लोडिंग होने के बाद ट्रकों के वहां से निकलने और संग्रहण केन्द्र और राईस मिल तक पहुंचने के समय की पूरी ट्रेकिंग की जानकारी विभाग को मिलती रहेगी। ट्रक कब और कहां, किस कारण रूकी और पहुंचने के बाद उसमें लोड धान की मात्रा सही है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी मार्कफेड विभाग को मिल जायेगी। राजधानी रायपुर में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां साफ्टवेयर के माध्यम से प्रत्येक ट्रकों की मॉनिटरिंग की जाएगी। जहां मार्कफेड के अधिकारी कर्मचारी हमेशा तैनात रहेंगे। किसान भी विपणन विभाग की इस व्यवस्था से पूर्व में हो रहे चोरी को रोकने के लिए पारदर्शी मान रहे हैं।