May 3, 2024
कबीरधाम: बेटी से साथ मारपीट कर रहे शराबी दामाद को रोकने पर दामाद ने की सास की हत्या.
छत्तीसगड़ के कबीरधाम जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया हैं, जहां दामाद ने नशे की हालत में अपनी ही सास की हत्या कर दी, अरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामला जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत ग्राम बहनाखोदरा का है.
बेटी ने दर्ज कराई शिकायत
कबीरधाम जिले में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, हत्या का कारण बेटी की पिटाई कर रहें शराबी दामाद को सास ने टोका था, इसी बात से नाराज आरोपी दामाद ने सास की गला घोंटकर हत्या कर दी, आरोपी का नाम अमर लाल खुसरे पिता अघन सिंह (42) निवासी ग्राम बहनाखोदरा है, सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेटी चन्द्रबती खुसरे ने शिकायत दर्ज कराई हैं.
मजदूरी कर गुज़ार रही थी जीवन
चन्द्रबती ने अपने बयान में बताया कि आरोपी पति अमर लाल खुसरे द्वारा शराब पीकर मारपीट करने के कारण करीब 17 वर्ष से अपने मायके ग्राम बहनाखोदरा में अलग से मकान बनाकर अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी, पति आए दिन शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करता था और कुछ काम नहीं करता है, चन्द्रबती मजदूरी कर अपना जीवन गुज़ार रही थी, घर के पास ही अलग से कमरा लेकर चन्द्रबती की मां सुकोबाई भी रहती थी, गुरुवार रात करीब 9 बजे आरोपी पति अमर लाल खुसरे पत्नी चन्द्रबती के साथ मारपीट कर रहा था इस पर मां सुकोबाई ने आरोपी दामाद को रोका तो उसने गला दबाकर सास की हत्या कर दी, घटना के बाद पुलिस ने आज शुक्रवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।