Loading...
अभी-अभी:

शिवपुर और मुड़ागांव के बीच एक यात्री बस नदी में जलमग्न हो गई

image

Jul 31, 2022

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर और मुड़ागांव के बीच एक यात्री बस नदी में जलमग्न हो गई, बताया जा रहा है कि हादसा लगभग 11 बजे की है।जब सितारा बस रायगढ़ से पत्थलगांव आ रही थी।बस में सफर कर रहे यात्री संजय यादव ने बताया कि वे राजपुर से पत्थलगांव आ रहे थे।अचानक शिवपुर से पहले बस पुल के ऊपर से नदी में जा गिरी।
बस नदी में पूरी तरह जलमग्न हो गई।बस में लगभग 15 से 20 यात्री सवार थे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।फिलहाल यह स्पष्ट। नहीं है कि बस नदी में कैसे गिरी।फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है।