May 15, 2019
सुशील सलाम- कांकेर जिले के कोयलीबेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलपरस के जंगल में पुलिस माओवादी मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मिलिट्री कंपनी नंबर 05 अंतर्गत प्लाटून नंबर 02 की सेक्शन बी उप कमांडर 08म लाख की इनामी सक्रीय महिला माओवादी सदस्य को गिरफ्तार करने में कांकेर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। 12 मई को एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम कोयलीबेड़ा के आलपरस, चिलपरस, गुमचुर, गुन्दुल, पानीडोबीर की ओर नक्सलग्रस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। गस्त सर्चिंग के दौरान लगभग 4 बजे टीम का सीपीआई माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत मिलिट्री कंपनी नंबर 05 के साथ थाना कोयलीबेडा क्षेत्र के ग्राम आलपरस के जंगल पहाड़ी के पास मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल व पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए।
पकड़ी गई नक्सली करीब वर्ष 2009 से अब तक माओवादी संगठन में सक्रिय
पुलिस बल द्वारा माओवादियों के भागने के दौरान मिलिट्री कंपनी नंबर 5 की एक महिला नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। महिला नक्सली से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फूलोंबाई उर्फ महरी नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन ब्रेहेटोला थाना कुरुषनार जिला नारायणपुर बताया। पकड़ी गई नक्सली करीब वर्ष 2009 से अब तक माओवादी संगठन में सक्रिय रहकर कार्य कर रही थी एवं वर्तमान में मिलिट्री कंपनी नंबर 5 अंतर्गत प्लाटून नंबर 2 के सेक्शन बी की उप कमांडर है। गिरफ्तार महिला नक्सली सदस्य एवं घटनास्थल से तीन बंडल बिजली वायर, 01 नग इंसास मैगजीन, 20 नग इंसास के जिंदा राउंड, 02 नग इंसास के खाली खोखा, 02 नग ak-47 का खाली खोखा, 03 नग टॉर्च एवं नक्सली साहित्य बरामद हुई है। इस महिला माओवादी के खिलाफ कांकेर जिले और नारायणपुर जिले में कई गंभीर अपराध भी दर्ज है।