Loading...
अभी-अभी:

चुनाव आयोग के निर्देश पर नए मतदाताओं के नाम जोडऩे की तैयारी शुरू

image

Jun 3, 2018

चुनाव आयोग के निर्देश पर नए मतदाताओं के नाम जोडऩे की शुरूआत रायगढ़ जिले में हो चुकी है इसके साथ-साथ जो मतदाता जिले में बरसो से नही रहते जो पलायन कर चुके है अन्य जगह जाने वाले ऐसे मतदाताओं के नाम काटे जाने की शुरूआत जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुरू कर दी है।

टीम बना कर किया जा रहा है काम

इसके अलावा नई लिस्ट में छटनी करके उनकी सूची जारी करने की भी तैयारी शुरू कर दी है जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव आयोग के निर्देश पर रायगढ़ जिले में भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने अधिकारियों की टीम बनाकर मतदान केन्द्र के नाम की सूची और एक ही मतदाता सूची में 12 सौ से अधिक नाम होनें के बाद नए मतदान केन्द्र में दूसरी सूची के जरिए नाम जोडऩे का काम भी शुरू कर दिया है।

18 साल की उम्र वाले नए मतदाताओं के नाम जोड़े जायेगे

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 18 साल की उम्र वाले नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे की शुरूआत हो चुकी है वहीं विवाह के बाद नई नवेली दुल्हन के नाम भी सर्वे करने वाले कर्मियों के माध्यम से जोड़े जाएंगे उनका कहना है कि इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर बीपीटी मशीन द्वारा मतदान कराए जाने के निर्देश हुए हैं और इसके लिए बकायदा संबंधित राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम जनता को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

नाम काटने का काम लिस्ट जारी होने से पहले किया जायेगा

पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि नाम काटने का काम भी नई लिस्ट जारी होनें से पहले पूरा कर लिया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पूरी कार्रवाई के बाद किया जाएगा।