Oct 4, 2016
बलौद। जिला एसपी शेख आरिफ को स्मार्ट पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सिक्यूरिटी वॉच अवार्ड से नवाजा गया। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एसआईडब्लू संस्था के तरफ से ये आवार्ड दिया गया। इस दौरान अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल जेजे सिंह, सीएपीएसआई के चैयरमैन कुंवर सिंह, पूर्व सुरक्षा सचिव एसआर मेहरा और इंडियन पुलिस फाउंडेशन के अध्यक्ष रामचंद्रन मौजूद रहे।
एसआईडब्लू यानि सिक्यूरिटी वाच इंडिया की तरफ से आरिफ को एक्सीलेंसी इन कॉम्युनिटी पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए ये सम्मान दिया गया। देश भर से आये 12 प्रवृष्टियों में बालौद पुलिस का चयन इस अवार्ड के लिये किया गया था। पुलिसिंग अवार्ड के लिए देश भर में चर्चित एसआईडब्लू ने आरिफ को इनोवेशन एंड एक्सीलेंसी अवार्ड के लिए चुना। दरअसल, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए, एसपी ने महिलाओं को अपनी पुलिसिंग से जोड़ा है। घरेलू महिलाओं को पुलिसिंग व सामाजिक सुधारों के कामों से जोड़ते हुए बालोद पुलिस ने महिलाओं को कमांडो का दर्जा दिया है। 100 से ज्यादा संख्या में ये महिला कमांडो नशामुक्ति, जुआ-सट्टा व छुटपुट वारदातों पर अपने स्तर पर नजर रखती है। यही नहीं बालोद पुलिस के साथ ये महिला कमांडों ट्रैफिक व्यवस्था व अन्य हिंसक गतिविधियों को काबू करने में अपनी भूमिका निभाती है।








