Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर रोपे धान के पौधे

image

Jul 22, 2018

रामेश्वर मारकम : एक तरफ सरकार तेजी के साथ सड़को का जाल बिछा रहे है साथ ही पुराने सड़को को नये सिरे बनाकर चैडा कर रहे है लेकिन दूसरी ओर धमतरी मे कोलयारी खरेंगा मार्ग को चैडीकरण की मांग ग्रामीण सालो से कर रहे जिसके चलते सड़क की दुर्दशा को लेकर युंकाकांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया और युंकाइयो ने विरोध के तौर पर खराब सड़क के गड्ढो पर धान के पौधे लगाये इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी और ग्रामीण मौजूद रहे।

सड़क के चैडीकरण को लेकर कई बार किया धरना प्रदर्शन

दरअसल कोलयारी खरेंगा मार्ग मे रोजाना भारी वाहनो के अवाजाही के वजह से हमेशा सड़क हादसो का खैाफ बना रहता है गौरतलब है कि बीते दो सालो मे ही रेत परिवहन कर रहे वाहने की चपेट मे आकर करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गवा चुके है यही नही ग्रामीणो ने इस सडक के चैडीकरण को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर चुके है बाद इसके जिला प्रशासन के कानो मे जू तक नही रेगा जिससे ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है और अब ग्रामीणो ने सड़क को लेकर आर पार की लडाई का मूड बना लिया है।

शासन प्रशासन लोगो की जान के साथ कर रही खिलवाड़

गौरतलब है की इस सड़क को दुरुस्त करने कई बार जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग कई बार आंदोलन कर चुके है इसके बाद भी शासन प्रशासन इस सड़क को लेकर संजीदा नहीं है वही सड़क की दयनीय स्थिति को देखते हुए एक बार फिर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर धान के पौधे रोप कर विरोध जताया है पीसीसी सचिव आंनद पवार का कहना है की शासन प्रशासन लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है सड़क चैड़ीकरण की मांग सालो से की जा रही है।

कांग्रेसियो ने लगाया सौतेला बर्ताव करने का आरोप

लेकिन सरकार गंभीर नहीं है वही आंनद पवार का कहना है की कोलयारी खरेंगा मार्ग चैड़ीकरण के लिए राशि स्वीकृत होने के बाद लेप्स होना समझ से परे है साथ ही धमतरी के साथ प्रदेश सरकार पर सौतेला बर्ताव करने का भी आरोप कांग्रेसियो ने लगाया वही ग्रामीणो ने 25 जुलाई को राजधानी रायपुर का पैदल कूच कर सीएम को ज्ञापन सौपने की बात कह रहे है बहरहाल जिला प्रशासन ग्रामीणो की मांग को जल्द पूरा करने की बात कह रहे है।