Feb 23, 2023
सक्ती। नवीन जिला सक्ती में बेजा कब्जा धारियों के दुकान मकान पर जल्द ही जिला प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला है बुधवारी बाजार स्थित बेजा कब्जा कर दुकान मकान बनाने वालों को नगर पालिका के द्वारा तीन दिवस का समय देते हुए नोटिस बांट दिया गया है बुधवारी बाजार में करीब 167 लोगों को नोटिस दिया गया है,आपको बतादे की जिला बनने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई के रूप में फिर से तोड़फोड़ की तस्वीर देखने को मिलेगी, 10 साल पहले बीजेपी शासन में सक्ती एसडीएम रहे आईएएस अधिकारी कार्तिकेय गोयल के समय सक्ती में प्रशासन का बुलडोजर ने बेजा कब्जा धारियों पर जो कहर ढाया था वह आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बैठा हुआ है एक बार फिर सक्ती में 10 साल पुरानी यादें ताजा होने जा रही है।
नगर पालिका ने इसके पूर्व भी दो से तीन बार कब्जा धारियों को नोटिस देकर कब्जा छोड़ने के लिए कहा था मगर मगर बेजा कब्ज़ाधारी टस से मस नहीं हुए है जिस इस बार जिला प्रशासन ने बेजा कब्जा साफ करने के लिए कमर कस ली है,बुधवारी बाजार सक्ती में कोरबा बस स्टैंड से लेकर शराब दुकान तक 2 सौ से अधिक दुकान मकान बेजा कब्जा कर बनाए गए हैं जिस पर 2 से 3 दिन बाद जिला प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला है इसके अलावा नगर पालिका के द्वारा निर्माण किए गए पसरा और दुकानों पर भी बुलडोजर चल सकता है अगर इन सब को मिलाया जाए तो बेजा कब्ज़ा धारियों की संख्या 400 से 500 हो जाती है।