Loading...
अभी-अभी:

AICC प्रभारी महासचिव वेणुगोपाल पहुंचे रायपुर, तैयारियों का कर रहे मुआयना

image

Feb 21, 2023

रायपुर : AICC के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे है।  रायपुर में होने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केसी वेणुगोपाल कहा महाधिवेशन की बहुत अच्छी तैयारियां करवाई गई हैं पीसीसी और मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वपूर्ण अधिवेशन के लिए।
प्रदेश में हुए ई डी की करवाई पर उन्होंने कहा यह पहले से हमने उम्मीद थी की कांग्रेस का अधिवेशन है इलेक्शन है ऐसे समय में इ डी का आगमन होगा ही यह भारत के सभी लोगों को पता है यह पूर्णता राजनैतिक है हम किसी से नहीं डरते, हम कानून पर विश्वास करते हैं, हम यहां के कानून का पालन करते है , लेकिन अगर ई डी और सी बी आई के नाम पर डराने की कोशिश करेंगे तो बीजेपी और मोदी को यह समझ लेना चाहिए कि वह हमें नहीं डरा सकते। हम इसे कानूनी तरह से लड़ेंगे। यह सिर्फ कांग्रेस के अधिवेशन को डिस्टर्ब करने का काम है, अधिवेशन के ठीक पहले यह सब करना उनको लगता है कि यह सब देखकर हम यहां से भाग जाएंगे, ऐसा संभव नहीं है। बता दे की कांग्रेस का 85 वा अधिवेशन रायपुर में 24 से 26 फरवरी आयोजित किया गया है, जहाँ देश भर के कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचेंगे।अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने AICC के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल एक दिवसी दौरे पर रायपुर पहुंचे है।