Loading...
अभी-अभी:

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने लिया नवदुर्गा और महात्मा गाँधी का रूप

image

Feb 24, 2023

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ नें अपनी मांगों को पूरा ना होता देख अब सड़क पर  नवदुर्गा और महात्मा गाँधी बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार का ध्यान अपनी तरफ करने की कोशिशों में लग गए हैं।रैली के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष गायत्री चतुर्वेदी की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर जमीन में पड़ी जिसको प्रदर्शनकारियों के द्वारा गौरेला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला सहित पूरे प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कलेक्टर दर पर वेतन सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। इनकी प्रमुख मांगों में शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक कलेक्टर दर पर वेतन, पदोन्नति शामिल है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ का कहना है कि कांग्रेस सरकार वोट बैंक को बढ़ाने एवं शासन में आने के लिए बड़ी बड़ी घोषणा तो घोषणा पत्र में कर दिया है,पर उसको पूरा करने में सरकार का पसीना छूट रहा है। वही अब अपनी मांग पूरी न होता देख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने सरकार का ध्यान अपनी ओर करने नए तरह की कोशिशों में लग गए हैं। ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका माँ दुर्गा के नव रूपों सहित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का रूप धारण कर सरकार का ध्यान अपनी ओर करने सड़को पर उतरें हैं। अब देखने वाली बात यह होगा कि कब तक इनकी मांगे पूरी की जा सकेगी।