Feb 21, 2023
धमतरी। धमतरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच धमतरी व्दारा भीख मांगकर अपनी मांगो को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता और सहायिकाओ ने कोतवाली,एसडीएम,तहसील और नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर भीख मांगा। इसके साथ ही गांधी मैदान के आसपास के दुकानो और राहगीरो से भी भीख मांगा गया।आगनबाडी कर्मचारियो का कहना है हडताल के चलते रहने खाने और पंडाल व्यवस्था के लिए काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में हाथो में कटोरा लेकर लोगो से सहयोग मांगा गया है। बता दे कि शासकीय कर्मचारी घोषित नही किये जाने तक, कलेक्टर दर पर मानदेय देने दिए जाने तक , सहित 6 सूत्रीय मांगो को लेकर आगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे हुए है।