Mar 21, 2018
कोरबा। जिले में भालू के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में भालू के हमले की एक ही दिन में दो घटनाएं हुई, जिसमें एक महिला समेत दो घायल हुए हैं।
पहली घटना में पत्नी को बचाने पति भालू से भिड़ गया, और लाठी से हमला कर भालू को भगाया। वहीं दूसरी ओर महुआ बीन रहे ग्रामीण पर एक साथ 3 भालूओं ने धावा बोल दिया, लेकिन ग्रामीण ने हिम्मत नहीं हारी और कुल्हाड़ी से भालुओं पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। कुल्हाड़ी के प्रहार से घायल होने पर भालू जंगल की ओर भाग गए।
पहली घटना...
दरअसल कोरबा वनमंडल क्षेत्र के लेमरू वन परिक्षेत्र में रहने वाली महिला पति इंदर सिंह के साथ शाम के समय बाजार से घर लौट रहे थे, इसी दौरान झाड़ी से अचानक भालू आया और महिला पर हमला कर दिया। पत्नी को बचाने इंदर सिंह ने लाठी से पीटकर भालू को वहां से भगाया।
हमले के बाद भालू के पंजे व दांत लगने से महिला घायल हो गई, जिसे पति ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
दूसरी घटना...
वहीं दूसरी घटना में कोरबा वन परिक्षेत्र के रजगामार के प्यारेलाल कंवर के साथ हुई है, जहां जंगल में महुआ बीनते समय अचानक तीन भालुओं ने हमला कर दिया। लेकिन ग्रामीण ने अपना बचाव करते हुए पास रखी कुल्हाड़ी से हमला कर तीनों भालूओं को वहां से खदेड़ा। हमले में घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया है।








