Loading...
अभी-अभी:

भिलाई नगर– भिलाई के मध्य चलेगा अपग्रेडेशन का कार्य प्रभावित रहेंगी रेलवे सुविधाएं

image

Jun 22, 2023

रायपुर। आज भिलाई नगर– भिलाई के मध्य रेलवे का ट्रैफिक पावर ब्लॉक रहेगा और कल बडी संख्या में ट्रेन कैंसल रहेंगी। बता दें कि इस रूट से चलने वाली 8 से ज्यादा ट्रेन कैंसल रहेंगी और कई ट्रेन बदले हुए मार्ग पर चलेंगी। मिली जानकारी अनुसार भिलाई नगर और भिलाई के मध्य 23 जून को गर्डर लांचिंग और रोड अंडरब्रिज के बॉक्स पुशिंग का काम किया जाएगा जिसके चलते यहां ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर - भिलाई के मध्य अपग्रेडेशन कार्य 23 जून 2023 को रात 01.00 बजे से सुबह 06.40 बजे तक चलने का समय निर्धारित किया गया है। अपग्रेडेशन का कार्य समपार फाटक सुपेला गेट पर किया जाएगा । जिसके तहत कुछ गाड़ियों रद्द रहने वाली है ।

ये गाडियां रहेंगी कैंसल

1.    गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 2023 को रायपुर से रद्द रहेगी । 
2.    गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 2023 को दुर्ग से रद्द रहेगी ।
3.    गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को टाटानगर से रद्द रहेगी ।
4.    गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को कोरबा से रद्द रहेगी । 
5.    गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी ।
6.    गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी ।
7.    गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 3023 को रद्द रहेगी।