Oct 18, 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश स्तरीय कलेक्टर,एसपी के बैठक के दौरान खराब सड़कों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। वही खराब सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी खराब सड़कों का जायजा लिया। वहीं विभाग के अधिकारियों को तत्काल खराब सड़कों को गुणवत्ता के साथ दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि बरसात की वजह से कार्य में थोड़ी सी दिक्कत है आ रही है जैसी बरसात कब होगी सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से चलेगा और जिले खराब सड़कों को जल्द से जल्द बना लिया जाएगा।