Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड: फ्लिपकार्ट में जॉब लगवाने के नाम पर ठगी, UPI पर लेता था पैसे

image

Sep 1, 2022

छत्तीसगढ़ के बस्तर से ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला सामने आया है। एक आरोपी देश की बड़ी कंपनियों में जॉब लगवाने के नाम पर युवाओं से ऑनलाइन ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास 21 हजार रुपये कैश, 2 हजार पंपलेट, 3 मोबाइल फोन और अकाउंट में लगभग 3 लाख रुपये पाए गए। 

क्या है पूरा मामला?

यूपी का रहने वाला आरोपी विप्लव पांडे फ्लिपकार्ट में जॉब दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करता था। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से कंपनी में अलग अलग फील्ड में जॉब के नाम पर जरूरतमंदों से अपने अकाउंट में पैसे डलवाता था। लोगों से कंपनी में जॉब कार्ड, आईडी कार्ड और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसे लेता था। उसके जाल में फंसने वाले युवा UPI के माध्यम से 4000 रुपये तक खाते में जमा करवाते थे। 

पंपलेट का था खेल

जानकारी के मुताबिक विप्लव पांडे राज्य के अलग अलग जिलों में पंपलेट चिपका कर जॉब वेकेंसी का प्रचार किया करता था। इसमें फ्लिपकार्ट के मैनेजर, डिलीवरी ब्वॉय, ऑपरेटर, आदि पदों पर वेकेंसी बताकर पदानुसार सैलरी देने की बात करता था। 

ऐसे हुई आरोपी का पहचान

ऑनलाइन फ्राड के शिकार हुए जगलदपुर, कोंडागांव, रायपुर, दुर्ग, बालोद और अन्य जिलों के पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरु की और साइबर सेल की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर का निवासी है।