Feb 25, 2023
रायपुर। कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन का दूसरा दिन शुरू हो चूका है। अधिवेशन 9:50 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, पीएल पुनिया, सभी CWC सदस्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित है। जंहा छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने स्वागत भाषण और सीएम भूपेश बघेल का उद्बोधन रहा, भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय अधिवेशन होना गर्व की बात है। ऐसे समय में जब देश चुनौतियों से जूझ रहा है, किसानों को दाम नहीं, युवाओं को काम नहीं मंहगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ रहा है, राहुल गांधी का भारत जोड़ों यात्रा से उम्मीद जागी है। कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है इससे जनता में उम्मीद जगी है राहुल गांधी के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ में विकास के काम हो रहे हैं। किसान, मजदूर, युवाओं के लिए हमारी सरकार काम कर रही है, जिसका परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर है सीएम भूपेश बघेल ने सभी डेलीगेट्स का स्वागत किया।








