Loading...
अभी-अभी:

महाधिवेशन को लेकर कांग्रेस की हुई बड़ी बैठक 

image

Feb 19, 2023

रायपुर : कांग्रेस के 85 वा महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने राजीव भवन में चल रही है विभिन्न समितियों की बैठक , 24 से 26 फरवरी तक होने वाले महाधिवेशन में आवास, सुरक्षा सहित सभी वी. वी. आई. पी. व्यवस्थाओं को लेकर लगातार बैठक चल रही है। कांग्रेस महाधिवेशन के बाद जान सभा का आयोजन किया जायेगा। आम सभा की तैयारियों को लेकर समिति के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बैठक की। इस बैठक में वरिष्ठ विधायक स्तयनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, गिरीश देवांगन, गुरमुख सिंह होरा मौजूद रहे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया महाअधिवेशन के पश्चात होने वाली आम सभा को लेकर बैठक हुई है, बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि वह सोमवार को अपने-अपने जिलों में बैठक लें और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आमसभा में लाने की कोशिश करें करीब 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य सभी को दिया गया है।  तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री ने कहा, पूरे देश भर से कई वीआईपी आएंगे, इनकी सुरक्षा के लिहाज से बड़े स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है, आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी एडिशनल एसपी डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे।

बता दें की महाधिवेशन को लेकर राजीव भवन में आज अलग-अलग पांच बैठकें होनी है, जिसमे तैयारियों को जायजा लिया जायेगा।  बैठक में मुख्यरूप से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया आवास समिति की बैठक लेंगे।