Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी और केन्द्र सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करे कांग्रेस डॉ. रमन सिंह

image

Feb 20, 2023

रायपुर :- ईडी की कार्यवाही के बाद कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने पलटवार किया है। अरुण साव ने कहा ED ने कुछ स्थानो पर रैड किया है, भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी ने इसे अधिवेशन से जोड़ा है, इस रेड का संबंध अधिवेशन से नही है, इस रेड का कारण भुपेश बघेल से है, इसके पहले ED की रेड पर कहा था कि सरकार को अस्थिर करने के लिए ऐसा किया जा रहा है , सच्चाई ये है की पूर्व में जो IT और ED की जो कार्यवाही हुई है उनमें जो साक्ष्य मीले है उन तथ्य और साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही चल रही है, क्या कांग्रेस पार्टी इसे झुठला सकती है।  
डॉक्टर रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, भुपेश बघेल को इस बात से परहेज है कि राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले ED के छापे क्यों पड़ रहे है, 4 साल से कोयले का पैसा खाओगे तो ED नही आएगा तो और क्या आएगा, ED भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अपनी कार्यवाही कर रही हैं, ED की कार्यवाही तथ्यों और साक्ष्य पर निर्धारित है, मुख्यमंत्री और पूरी कांग्रेस पार्टी  को भ्रष्टाचारियो के साथ खड़े होने के बजाए गरीबो के साथ खड़े होना चाहिए, मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह न करें, बीजेपी पर और केन्द्र सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करे।  मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मेमोरी धीरे धीरे कम होते जा रही है,नान और झीरम की बात कर ध्यान भटका रहे है, नान घोटाले के दो आरोपियों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया गया है, एक अधिकारी पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग दी गई है. सीएम मैडम का जिक्र मुख्यमंत्री बने किया , वे बात स्पष्ठ हो गया था कि सीएम का मतलब चिन्तामणि चंद्राकर है. झीरम मामले में NIA जांच पर भुपेश बघेल सवाल उठाते है फिर नारायणपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच NIA से करने की बात कर रहे है ।