Loading...
अभी-अभी:

प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन

image

Dec 1, 2022

रायपुर :- प्रत्येक वर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष एड्स दिवस का थीम समानता है। इसी उपलक्ष्य में माननीय स्वास्थ्य नही  टी एस सिंहदेव जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य में एचआईवी / एड्स के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तिगत तथा संस्था का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल कियान्यन हेतु सचिव स्वास्थ्य  आर प्रसन्ना द्वारा दिशा-निर्देश प्रदाय कर समस्त सहयोगी संस्थाओ / व्यक्तियो को सम्मानित किए जाने के दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त सम्मान समारोह में राज्य में एचआईवी / एड्स के उपचार जाँच उच्च जोखिम समूह के साथ कार्य करने वाले रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता वाले लगभग 50 व्यक्तियों तथा संस्थाओं का सम्मान किया गया जिनमें जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी से डॉ रमन कटरिया, द्वितिय सी.आर.पी. एफ. बटालियन सुकमा से डॉ आर अनिल कुमार खाद्य विभाग से  तरुण सौर, बाल्को वेदांता से  मयंक सिह, गुडापुर महाविद्यालय कोंडागांव से शशि भूषण कन्नौजे, परिवहन विभाग से प्रपयंत यादव, टर्म सेल से नितेष श्रीवास्तव, दुर्गा महाविद्यालय रायपुर से सुनिता चसोरिया, टीआई परियोजना से सुनील पाते. मनीषा खांडे सहित विभिन्न व्यक्तियों/संस्थाओं का सम्मान किया गया। संचालक स्वास्थ्य सह परियोजना संचालक  भीम सिंह ने बताया की एचआईवी / एड्स के साथ जी रहे व्यक्तियों के साथ समानता का व्यवहार किया जाना आवश्यक है। एचआईवी संक्रमितो को उनके अधिकारी हेतु एचआईवी / एड्स एक्ट 2017 के पालन करने हेतु सक्रिय भागीदारी निभाने पर बल दिया गया। मिशन संचालक  भोस्कर विलास संदीपान ने समस्त गर्भवति महिलाओं की एचआईवी जाँच किए जाने की अपील की गई।अंत में अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी ने उपस्थित अतिथिगण तथा सम्मानित व्यकित्यो एवं संस्थाओं का अभिवादन किया। कार्यक्रम में डॉ एस के बिंझवार उप-संचालक, विकान्त वर्मा उप संचालक, अजय सिंह आरसी नाको, मो. हाशिम खान उप-सचालक, विजय श्याम ठाकुर सहायक संचालक, डॉ चन्द्रशेखर तिवारी सहित कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।