Loading...
अभी-अभी:

देवभोग सरपंच संघ लामबंद, मांगे पूरी नहीं हुई तो उतरेंगे सड़क पर

image

Feb 21, 2023

गरियाबंद : गरियाबंद के देवभोग में स्कूल मरम्मत का काम प्रधान पाठक को दिए जाने से नाराज सरपंच संघ लामबंद है। जानकारी देते हुए देवभोग सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार प्रधान ने बताया की प्रशासन द्वारा स्कूल भवनों की मरम्मत का काम सम्बंधित प्रधान पाठकों को सौंपा जा रहा  है , जिसका हम सरपंच संघ विरोध करते है। निर्माण व मरम्मत का काम का एजेंसी ग्राम पंचायत को मिलनी चाहिए ,अगर मरम्मत का काम प्रधान पाठक को दिया जाता है तो शैक्षणिक कार्य पूर्ण रूप से बाधित होगा जबकि आगामी कुछ ही माह में स्कूलों में परीक्षा आयोजित होने वाली है। और अगर ऐसे समय पर प्रधान पाठकों के कंधे पर स्कूल भवनों की मरम्मत का जिम्मेदारी दी जाती है तो बच्चो का भविष्य कहि न कही खतरे में देखा जा रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए शासन प्रसासन को मरम्मत का काम ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर सौंपा जाय ,अगर हमारी मांग पूरी नही होती है तो हम सरपंच संघ देवभोग के द्वारा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जावेगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन की रहेगी , हम सभी सरपंच बहुत जल्द कलेक्टर गरियाबंद व जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मिलेंगे ।