Loading...
अभी-अभी:

जनपद पंचायत अध्यक्ष ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण

image

Sep 16, 2023

कसडोल। कसडोल जनपद कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय मे पदस्थ सब इंजिनियारो की मनमानी से जनप्रतिनिधि खासे नाराज दिखाई दे रहे है। दोनों की मनमानी की शिकायते लगातार मिल रही थी जिस पर जनपद जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा ने कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुँच गया। 
बता दें की ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कसडोल मे दो सब इंजीनियर पदस्थ है राम प्रसाद जोशी और अरुण कुरवंशी  इन दोनों के खिलाफ कार्यो मे लापरवाही बरतने के लिए पूर्व मे एक वेतन वृद्दि रोकने का आदेश जिला कार्यालय से जारी हो चुका है, फिर भी मनमानी से बाज नही आ रहे है। सब इंजीनियर रामप्रसाद जोशी ब्लाक मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर पामगढ मे निवास करते ही है, इतना दूर मे निवास करने से पंचायत मे हो रहे विकास कार्यो की देखरेख कैसे करते होंगे यह एक सवाल है, वही अरुण कुरवंशी से जनपद अध्यक्ष मिश्रा ने के जानकारी चाहा तो जवाब देना मुनासिफ नही समझ रहे है, ये दोनों सब इंजीनियर ब्लाक कार्यालय के दैनिक उपस्थित पंजी पर महीनों से अपना उपस्थिति दर्ज ही नही कराये है। हिमांशु वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी कसडोल कहते की रामप्रसाद जोशी ब्लाक मुख्यालय निवास नही करते साथ ही उसे अनेक कार्यो मे लापरवाही बरतने के मामले मे नोटिस भी दिया गया परंतु जवाब नही दिया गया ही, वही अरुण कुरवंशी का दैनिक उपस्थित पंजी मे महीनों से कोई हस्ताक्षर नही है, कार्यो मे लापरवाही की लगातार शिकायत मिल रही है जिसके कारण दोनों उप अभियंता के खिलाफ वेतन रोकने का नोटिस जारी किया जायेगा।